Sunday, September 8, 2024
Homeहरियाणापानीपतमरीजों के लिए खुशखबरी : पानीपत के सिविल अस्पताल जन औषधि केंद्र...

मरीजों के लिए खुशखबरी : पानीपत के सिविल अस्पताल जन औषधि केंद्र खुलेगा

पानीपत के सिविल अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए सिविल अस्पताल के अंदर ही सस्ती दवाइयां मिलेगी। ये दवाएं सिविल अस्पताल से बाहर स्थित मेडिकल स्टोरों पर बिकने वाली दवाइयों के मुकाबले 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती होगी। सस्ती दवाएं मिलने से रोगियों व इनके परिजनों को आर्थिक रूप से काफी राहत मिलेगी। सिविल अस्पताल में आने वाले रोगियों को सस्ती व गुणवत्ता वाली दवाइयां मिल सके इसके लिए पानीपत के सिविल अस्पताल के ओपीडी ब्लॉक में जन औषधि केंद्र खोला जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के चीफ फार्मासिस्ट प्रदीप कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र के नाम से पेनकार्ड अप्लाई कर दिया। फिलहाल ओपीडी ब्लॉक में इस जन औषधि केंद्र बनाया जाएगा। इसके लिए कागजी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इधर, डिप्टी एमएस डॉ. अमित पोरिया ने बताया कि सिविल अस्पताल में खुलने जा रहे जन औषधि केंद्र पर रोगियों को उनकी उम्मीद से भी सस्ती दवाइयां मिलेगी। वही, जन औषधि केंद्र का संचालन जिला अस्पताल प्रबंधन की देखरेख में किया जाएगा। ऐसी ही यहां पर 300 से ज्यादा प्रकार की दवाइयां मरीजों को सस्ती रेट पर दी जाएगी। वैसे तो मरीजों को अस्पताल में फ्री में ही दवाइयां मिलती हैं, जो दवा उपलब्ध नहीं होगी वो बाहर के मेडिकल की बजाय अब जन औषधि केंद्र से ले सकेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular