Thursday, February 6, 2025
Homeहरियाणाकिन्नू उत्पादक किसानों के लिए खुशखबरी : सिरसा के अबूबशहर में स्थापित...

किन्नू उत्पादक किसानों के लिए खुशखबरी : सिरसा के अबूबशहर में स्थापित होगा सब मार्केट यार्ड; युवाओं को मिलेगा रोजगार

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सिरसा जिला के गांव अबूबशहर में अनाज, किन्नू , फल एवं सब्जी की ख़रीद एवं बिक्री के लिए “सब मार्केट यार्ड” स्थापित करने की मंजूरी दी है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस मार्केट के स्थापित होने से जहां किसानों को अपनी उपज का अच्छा भाव मिलेगा वहीं खरीद करने वाले व्यापारियों को भी एक जगह अच्छी किस्म के फल ( विशेषकर किन्नू) मिलने से फायदा होगा। इस मार्केट से फल उत्पादक किसानों को आर्थिक लाभ होगा।

प्रवक्ता के अनुसार, अभी तक अबूबशहर में किन्नू का वैक्सिंग केंद्र तथा अनाज का खरीद केंद्र था और यहां पर करीब 3 दर्जन व्यापारियों ने लाइसेंस लिए हुए हैं। ये लाइसेंसधारक गेहूं एवं धान की खरीद का कार्य करते हैं। यहीं पर बने वैक्सिंग केंद्र में आस -पास के किन्नू उत्पादक किसान अपनी किन्नू की उपज को वैक्स करवाने आते हैं। पिछले वर्ष किसानों द्वारा इस वैक्सिंग केंद्र में करीब 35,000 क्विंटल किन्नू का वैक्सिंग कार्य करवाया गया था। माना जाता है कि अबूबशहर में इस सब मार्केट यार्ड के बनने के बाद जहां लाइसेंस धारकों की संख्या बढ़ेगी वहीं मार्केटिंग बोर्ड को भी राजस्व में लाभ होगा।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 -24 में अबूबशहर के खरीद केंद्र से राज्य सरकार को फीस के रूप में 1.37 करोड़ रूपये से अधिक की आमदनी हुई थी , जबकि चालू वित्त वर्ष में दिसंबर 2024 तक लगभग 1.64 करोड़ रुपए का राजस्व मिल चुका है।

अबूबशहर के इस सब मार्केट यार्ड के स्थापित होने से जहां किसानों को अपनी किन्नू की फसल का उचित दाम मिलेंगे वहीं व्यापारियों को ताजा किन्नू खरीद कर आगे भेजने में आसानी होगी। इस यार्ड के स्थापित होने से आस-पास के क्षेत्र में विकास के साथ-साथ युवाओं को रोजगार के भी बेहतर अवसर मिलेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular