Saturday, January 18, 2025
Homeहरियाणारोहतककिसानों व बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी : ड्रोन पायलट बनने के...

किसानों व बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी : ड्रोन पायलट बनने के लिए 20 जनवरी से करें आवेदन

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से 18 से 45 आयु वर्ग तक के युवा किसानों व बेरोजगार युवाओं को ड्रोन पायलट बनाने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके लिए 20 जनवरी से 5 फरवरी तक विभागीय पोर्टल  www.agriharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पलवल के उप निदेशक विरेन्द्र देव आर्य ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जिला पलवल में कुल 10 युवा किसानों व बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके तहत 5 किसानों व बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। शेष 5 किसानों व बेरोजगार युवाओं का ड्रोन पायलट प्रशिक्षण दिया जाना है। अभ्यर्थी किसानों का चयन योग्यता के अनुसार किया जाएगा।

उप निदेशक ने युवा किसानों व बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वे सरकार की ओर से चलाए इस कार्यक्रम में भाग लेकर ड्रोन का प्रशिक्षण पाकर आधुनिक खेती करें।

उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए परिवार पहचान पत्र, शैक्षणिक न्यूनतम योग्यता 10वी जरूरी, पासपोर्ट, सीएचसी/एफपीओ का सदस्य व मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular