Saturday, August 16, 2025
Homeहरियाणाश्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! हरियाणा से सालासर बालाजी और खाटू श्याम के...

श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! हरियाणा से सालासर बालाजी और खाटू श्याम के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस होगी शुरू

चंडीगढ़ : सालासर बालाजी और खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। हरियाणा सरकार  हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू करने का प्लान बना रही है।

इस  संबंध में  हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने प्रदेश में नागरिक उड्डयन से संबंधित आधारभूत ढांचा मजबूत करने पर जोर दिया है। गोयल ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

लाइसेंस मिलने के बाद लैंडिंग ट्रायल जल्द से जल्द शुरू कराया जाए

नागरिक उड्डयन मंत्री ने हिसार एयरपोर्ट के संचालन के संबंध में आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लाइसेंस मिलने के बाद लैंडिंग ट्रायल जल्द से जल्द शुरू कराया जाए ताकि कम से कम समय में एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो सकें। उन्होंने अंबाला एयरपोर्ट और नारनौल के एयरो स्पोर्ट्स हब के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली।

राजस्थान सरकार से बातचीत कर सीकर में स्थाई हेलीपैड बनेगा

मंत्री विपुल गोयल ने गुरुग्राम, हिसार और फरीदाबाद से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के संबंध में भी अपडेट लिए और आवश्यक कार्य पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि सालासर और खाटू श्याम धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए राजस्थान सरकार से बातचीत कर सीकर में स्थाई हेलीपैड बनाया जाएगा।

मंत्री श्री विपुल गोयल ने इस दौरान विभाग से सम्बंधित कई अन्य विषयों पर भी चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular