Monday, December 23, 2024
Homeदिल्लीखुशखबरी! दिल्लीवासियों को न्यू ईयर से पहले मिल सकता है ट्रिपल गिफ्ट,...

खुशखबरी! दिल्लीवासियों को न्यू ईयर से पहले मिल सकता है ट्रिपल गिफ्ट, सरकार ने बनाई शानदार योजना

दिल्ली: केंद्र सरकार दिल्ली के लोगों को न्यू ईयर से पहले तीन-तीन तोहफे देने की योजना बना रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नए साल से पहले ही केंद्र सरकार की दिल्लीवालों को मेट्रो, रैपिड रेल और हाइवे का ट्रिपल गिफ्ट एक साथ देने की योजना है। इसके लिए कई स्तर पर लगातार बैठकें और फील्ड इंस्पेक्शन चल रहा है। सरकार की ये योजनाएं दिल्ली के लोगों की आवाजाही को आसान बनाएगी और प्रदूषण को रोकने में भी मददगार साबित होगी।

बताया जा रहा है कि जनकपुरी वेस्ट-कृष्णा पार्क मेट्रो, न्यू अशोक नगर-साहिबाबाद रैपिड रेल और दिल्ली-सहारनपुर हाईवे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जल्द ही किया जाएगा। फिलहाल, इसका शेड्यूल अभी तय होना बाकी है। ये भी माना जा रहा है कि नए साल से पहले ही इन परियोजनाओं का उद्‌घाटन किया जा सकता है, क्योंकि दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे देखते हुए जल्द से जल्द इन परियोजनाओं का उद्‌घाटन होने की संभावना है।

बता दें कि ये तीनों इंफ्रा प्रोजेक्ट दिल्लीवालों के लिए बहुत मायने रखते हैं और काफी समय से लोग इनके खुलने का इंतजार कर रहे हैं। इनमें से नए मेट्रो सेक्शन को तो महीने भर पहले ही खुलने की हरी झंडी भी मिल चुकी है तो वहीं, रैपिड रेल के दिल्ली सेक्शन पर ट्रायल रन और सेफ्टी इंस्पेक्शन का काम पूरा हो गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular