UP Police Recruitment : यूपी में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका निकला है. यूपी पुलिस और पदोन्नति बोर्ड की ओर से 26,596 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरु करने का फैसला लिया गया है. इन पदों में दरोगा, सिपाही और जेल वार्डर के हजारों पद शामिल हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
UP Police Recruitment : कितने पदों पर होगी भर्ती
यूपी पुलिस महानिदेशालय मुख्यालय ने सिपाही लेवल के विभिन्न पदों पर कुल 19,220 पदों पर भर्ती बोर्ड को अधिचायन भेजा है। जिसमें आरक्षी स्तर के पीएसी (9837 पद) , आरक्षी उ0प्र0 विशेष सुरक्षा बल ( 1341 पद) , आरक्षी पीएसी महिला बंदायू/ गोरखपुर / लखनऊ महिला बटालियन ( 2282 पद), आरक्षी नागरिक पुलिस (3245 पद), आरक्षी पीएसी/ सशस्त्र पुलिस ( 2444 पद), आरक्षी घुड़सवार पुलिस (71 पद) सम्मिलित है.
उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 से आरक्षी स्तर के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती हेतु कुल-19220 पदों का अधियाचन प्राप्त हुआ है, जिसमें आरक्षी स्तर के पीएसी (9837 पद) , आरक्षी उ0प्र0 विशेष सुरक्षा बल ( 1341 पद) , आरक्षी पीएसी महिला बंदायू/…
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) March 27, 2025
2833 पदों पर जेल वार्डरों की भर्ती
यूपी पुलिस के कारागार मुख्यालय ने 2833 जेल वार्डर पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भी भेजा है. इसे भी जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है.
आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
कब से शुरु होगी भर्ती प्रक्रिया
भर्ती बोर्ड के अनुसार, अप्रैल 2025 के अंत तक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. इच्छुक उम्मीदवारों को यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर ध्यान देने के लिए कहा है.