Friday, March 21, 2025
Homeरोजगारइंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका

इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका

IPPB Recruitment 2025 : जो युवा सरकारी बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं उनके लिए सुनहरा मौका है. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के पदों पर भर्ती हो रही है. आवेदन की आखिरी तारीख 21 मार्च 2025 तक है. जो अभियर्थी स्नातक पास हैं जो ऑफिशियल वेबसाइट  www.ippbonline.com पर जाकर आवेदन कर  सकते हैं.

जानिए क्या है शैक्षणिक योग्यता (IPPB Recruitment)

सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के पद पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. अभियर्थी जिस मूल राज्य के हैं वहीं से आवेदन कर सकते हैं.

कितनी होनी चाहिए आयु सीमा

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग से आने वाले अभियर्थियों को छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क 

आवेदन करने वाले अभियर्थी  ऑनलाइन माध्यम से www.ippbonline.com पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए गए आवेदन के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं. आवेदन के साथ ही अभ्यर्थियों को वर्ग के अनुसार निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा. जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 750 रुपये और एससी, एसटी पीएच वर्ग को एप्लीकेशन फीस 150 रुपये तय की गई है.

कितना होगा वेतनमान

चयनित अभियर्थियों को हर माह 30 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा. आपको बता दें कि शॉर्टलिस्ट किये गए अभ्यर्थियों को अगले चरण इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा. इंटरव्यू में किये गए प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular