Saturday, November 15, 2025
Homeरोजगारआईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए अप्रेंटिस करने का सुनहरा अवसर

आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए अप्रेंटिस करने का सुनहरा अवसर

हरियाणा सरकार के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा प्रदेश के सभी विभागों, बोर्ड, कॉर्पोरेशन एवं निगमों आदि के कार्यालयों में अप्रेंटिस एक्ट-1961 के तहत अप्रेंटिस लगाने के लिए आई.टी.आई. पास इच्छुक अभ्यर्थियों को सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है।

इच्छुक अभ्यर्थी www.apprenticeshipindia.gov.in पोर्टल पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड कार्यालयों में अप्रेंटिस लगाने हेतु आवेदन कर सकते हैं। वर्ष 2025 की चौथी अनुसूची के द्वितीय चरण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है।

प्लेसमेंट अधिकारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पलवल कैप्टन उदय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट www.itiharyana.gov.in पर उपलब्ध है। हरियाणा राज्य के स्थाई निवासी या दसवीं कक्षा हरियाणा राज्य से उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जिन्होंने हरियाणा या चंडीगढ़ स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से एनसीवीटी या एससीवीटी के तहत आई.टी.आई. कोर्स पास किया हो, आवेदन करने के पात्र हैं।

ये भी पढ़ें- हिसार में मनाया गया संत नामदेव जी महाराज राज्य स्तरीय समारोह, CM नायब सिंह सैनी ने की कई घोषणाएं 

प्लेसमेंट अधिकारी ने बताया कि आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को नियमानुसार प्राथमिकता दी जाएगी। अनुसूचित जाति के लिए 20 प्रतिशत सीटें तथा पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत सीटें आरक्षित रहेंगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर पंजीकरण करते समय अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर सही-सही दर्ज करें, ताकि संबंधित सूचनाएं समय पर प्राप्त हो सकें।

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पलवल के अप्रेंटिसशिप सेल से संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गाजियाबाद में यशोदा मेडिसिटी का किया उद्घाटन

RELATED NEWS

Most Popular