भारत में गोल्डन बॉय नाम से प्रसिद्ध नीरज चोपड़ा ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड के टुर्कु में आयोजित पावो नूरमी गेम्स में जेवलिन में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने 85.97 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ मेडल अपने नाम किया।वहीं 26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में नीरज का पावो गोल्ड जीतना बहुत बहुत बड़ी जीत है।
मैच की बात की जाये तो नीरज चोपड़ा शुरुआत में पहले आगे और फिर पीछे हो गए थे। दूसरे प्रयास तक भी वो लीड करने की स्थिति में नहीं थे। हालांकि अपने तीसरे प्रयास में उन्होने शानदार वापसी की। इस बार उन्होने 85.97 मीटर दूर भाला फ्रेंका, जिसे अन्य प्रयासों के दौरान भी कोई बीट नहीं कर पाया। इस तरह उन्होंने गोल्ड पर कब्जा किया।
बता दें कि नीरज चोपड़ा इस सीजन के अपने तीसरे इवेंट में खेल रहे थे और इंजरी के कारण पिछले महीने चेकिया में ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक एथलेटिक्स मीट में भाग नहीं ले पाए थे। लेकिन मौजूदा ओलंपिक चैंपियन अगले महीने पेरिस ओलंपिक से पहले उन्होंने दमदार वापसी की है।
वहीं सीएम नायब सैनी ने भी एक्स पर पोस्ट के जरिये नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा –
भारत के स्टार खिलाड़ी और हरियाणा के लाल @Neeraj_chopra1 ने पावो नूरमी गेम्स में गोल्ड मेडल जीत कर पूरे देश का नाम रोशन किया है और हरियाणा वासियों का सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया है।
नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में 85.97 मीटर दूर भाला फेंका, जो उनका बेस्ट थ्रो रहा।नीरज ने गोल्ड… pic.twitter.com/LqCmBkRgi8
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) June 19, 2024