नवरात्रि के पहले दिन ही सराफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत में उछाल देखने को मिला है। Bankbazaar.com की रिपोर्ट के मुताबिक आज रविवार को सोना और चांदी दोनों की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। यदि आप सोना या फिर चांदी खरीदने वाले हैं तो एक नजर इस खबर पर जरुर डालें।
सोने की कीमत में 1,470 रुपए की बढ़ोतरी
आज यानि की रविवार को सोने की कीमत में करीब 1,470 रुपए की बढ़त हुई है। शनिवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 57,730 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 54,980 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। आज कीमत में इजाफा होने के बाद भोपाल में 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 59,200 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत में 1400 रुपए का इजाफा हुआ हैष इसके बाद इसकी कीमत 54,980 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है।
चांदी की कीमत में 1,500 रुपए का उछाल
चांदी की बात करें तो आज चांदी की कीमत भी आज बढ़ गई है। चांदी के दाम में 1500 रुपए का इजाफा हुआ है। इसके बाद चांदी की कीमत 77,000 रुपए प्रति किलो हो गई है। शनिवार को चांदी 75,500 रुपए प्रति किलो थी।
घर बैठे जाने आपके शहर में सोने की क्या है कीमत
आप घर बैठे भी सोने की कीमत को जान सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप केवल 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जायेगा।
ये भी पढ़ें- नवरात्रि में इन चीजों का ना करें सेवन, सेहत पर पड़ेगा बुरा असर