जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल के सीनियर वर्ग में दीपावली का त्यौहार बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। विद्यालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया और त्योहार के महत्व को समझा। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में छोटे बच्चों ने रामायण के विभिन्न पात्रों के रूप में अपनी अदाकारी का जलवा बिखरे तो वही नृत्य प्रस्तुतियों ने समारोह को और भी आकर्षक बना दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री विक्रांत मायना एवं श्रीमती सान्या मायना ने समस्त गोविंदा का परिवार के स्टाफ मेंबर्स को दिवाली पर भेंट देकर शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्या श्रीमती सविता नेहरा ने दिवाली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह त्यौहार हमें प्रकाश की ओर ले जाने की प्रेरणा देता है जहां अंधकार का नाश होता है और ज्ञान का प्रकाश फैलता है।

सह निदेशक श्री हिमांशु गुप्ता ने सभी को दिवाली के बधाइयां देते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना की।

