Wednesday, February 26, 2025
Homeमध्य प्रदेशMP News: महाकाल नगरी उज्जैन में बनेगा मोबाइल एयरपोर्ट, हर 100 किमी...

MP News: महाकाल नगरी उज्जैन में बनेगा मोबाइल एयरपोर्ट, हर 100 किमी में हवाई अड्डा बनाने का लक्ष्य

MP News: मध्य प्रदेश में चल रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 के अवसर पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने कहा कि उज्जैन में एयरपोर्ट बनाया जाएगा। पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि ग्राम पंचायतों के नियम-कानूनों की शहरी विकास के कानूनों से समानता होनी चाहिए। श्रम कानूनों में सुधार होगा, जिससे उद्योगपति और श्रमिक के बीच टकराव की स्थिति नहीं बनेगी। अतिथियों ने ‘एमपी ईवी तरंग पोर्टल’ को भी लॉन्च किया।

हर 100 किमी में एयर पोर्ट बनाने का लक्ष्य

प्रयागराज में लगे महाकुंभ की तरह भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निवेशकों का महाकुंभ आयोजित कर अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने निवेश के लिये मध्यप्रदेश द्वारा बनाई गई नई नीतियों की सराहना की। देश के कोने-कोने को एयर ट्रैफिक से जोड़ेंगे। हर 100 किमी में एयर पोर्ट बनाने का लक्ष्य है। एयरपोर्ट बनाने के लिये जहां जगह कम होगी, वहां हेलीपोड बनायें जाएंगे।

इस समिट में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शहरों का ट्रांजिट ओरिएंटेड डेव्हलपमेंट किया जाएगा। शहरों में सुव्यवस्थित ट्राफिक के लिए अंडरब्रिज बनाने पर विचार किया जाएगा। नगरों के विकास के लिए बनाई गई पॉलिसी में आपके सुझावों पर जरूरी परिवर्तन किए जाएंगे।

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि जनभागीदारी शहर के विकास का अहम हिस्सा है। इंदौर शहर के नागरिकों की तरह स्वच्छता को संस्कार में शामिल करना होगा। इंदौर को क्लीन सिटी के साथ ही ग्रीन सिटी बनाया जाएगा। इंदौर में आगामी 5 साल में ढाई करोड़ पौधे लगाकर तापमान 4 डिग्री तक कम करने का लक्ष्य है।

ऐसी नीतियां बनाई जा रही हैं कि शहर का विकास हो, प्रदेश का विकास हो और निवेशक का भी विकास हो। केंद्र ने एक लाख करोड़ रुपये का ट्रस्ट फंड बनाया है। इस राशि का उपयोग मध्य प्रदेश में शहरों के सुनियोजित विकास के लिए अच्छी योजना बनाकर किया जाएगा। इसके लिए हमारा विभाग केंद्र से पर्याप्त राशि लाने के लिए ठोस प्रयास करेगा।

5 कंपनियों से हुए MoU पर हस्ताक्षर

बता दें कि मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में विमान सेवाओं के उद्देश्य से पांच कंपनियों के साथ एमओयू हुए। एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ अंतर्राष्ट्रीय रूट इंदौर से आबुधाबी और इंदौर से बैंकॉक और घरेलू रूट इंदौर से पटना, इंदौर से कोच्ची एवं इंदौर से वाराणसी के लिये विमान सेवाएं शुरू करने के लिये एमओयू हुआ। फ्रेंकफिन कम्पनी के साथ मध्यप्रदेश में 5 एविएशन एकेडमी शुरू करने के लिये एमओयू हुआ। इसमें 6 से 7 हजार लोगों को रोजगार मिलना संभावित है।

वहीं ‘फ्लाई भारती’ के साथ उज्जैन में एयरपोर्ट डेवलपमेंट के लिये एमओयू हुआ। इसमें 750 करोड़ रूपये का निवेश होगा। कंपनी ‘प्रधान एयर’ के साथ उज्जैन में और राज्य के भीतर हवाई सेवाएं शुरू करने के लिये एमओयू हुआ। इसमें 150 करोड़ रूपये का निवेश होगा। इन एविया एविएशन कंसलटेंट जीएमबीएच के साथ भोपाल में मेंटीनेंस रिपेयर एण्ड ऑपरेशन (एमआरओ) की स्थापना के लिये एमओयू हुआ।

इसमें पहले फेज में 500 करोड़ रूपये के निवेश की संभावना है। एक एमओयू एडिमिनिस्ट्रेटिव स्टॉफ कॉलेज ऑफ इंडिया के ट्रेनिंग इन्सट्रीट्यूट के साथ नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने किया है। इसमें विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की ट्रेनिंग होगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular