Tuesday, November 25, 2025
Homeशिक्षाGJU : गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने परीक्षा परिणाम घोषित...

GJU : गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने परीक्षा परिणाम घोषित किए

हिसार। गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला ने बताया कि दिसम्बर 2023 में आयोजित एमएससी मैथेमेटिक्स यूटीडी प्रथम सेमेस्टर (मेन) बैच 2023, पीजीडीजी एंड सी प्रथम सेमेस्टर (मेन) बैच 2023, बीएससी नॉन-मेडिकल कोर्स कोड-230 प्रथम सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2019, 2020 व 2021, बीएससी नॉन-मेडिकल विद कंप्यूटर साइंस कोर्स कोड-231 प्रथम सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2019, 2020 व 2021, बीएससी मेडिकल कोर्स कोड-235 प्रथम सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2019, 2020 व 2021, बीएससी मेडिकल विद बायोटेक्नोलॉजी कोर्स कोड-236 प्रथम सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2019, 2020 व 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त फरवरी 2024 में आयोजित दूरस्थ शिक्षा की एमसीए पंचम सेमेस्टर (रिअपीयर) सीरीज 1401 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।

RELATED NEWS

Most Popular