Saturday, October 5, 2024
HomeहरियाणाGJU Exams : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं का शेडयूल जारी किया

GJU Exams : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं का शेडयूल जारी किया

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार ने सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के विद्यार्थियों की जून/जुलाई-2024 सत्र की मेन, रिअपीयर, इम्प्रूवमेंट तथा स्पेशल मर्सी चांस परीक्षाओं के लिए संभावित शैडयूल जारी कर दिया है।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला ने बताया कि ये सभी परीक्षाएं 2 जुलाई 2024 से शुरू
होंगी। दूरस्थ शिक्षा के अंडरग्रेजएट व पोस्टग्रेजुएट सामान्य व ऑनलाइन कोर्सिज की मेन, रिअपीयर व इम्पूवमेंट की परीक्षाओं के लिए संबंधित विद्यार्थी बिना किसी लेट फीस के साथ 18 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर
सकते हैं।

इन परीक्षाओं के लिए विद्यार्थी 500 रुपये लेट फीस 22 जून 2024 तक, 1000 रुपये लेट फीस के साथ 26 जून 2024 तक तथा असाधारण मामलों में 5000 रुपये लेट फीस के साथ तथा कुलपति की अनुमति के साथ 29 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

प्रो. यशपाल सिंगला ने बताया कि मर्सी चांस परीक्षाओं के लिए बैच 2010 तक के विद्यार्थी 23000 रुपये व 1000 रुपये रिअपीयर परीक्षा फीस के साथ 18 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इसी प्रकार मर्सी चांस परीक्षाओं के लिए बैच 2011 व उसके बाद के बैच के विद्यार्थी 18000 रुपये व 1000 रुपये रिअपीयर परीक्षा फीस के साथ 18 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.gjust.ac.in पर या संचालन शाखा में सम्पर्क कर सकते हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular