रोहतक : अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने जिला की धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं का आह्वïान किया कि वे 29 नवंबर से एक दिसंबर तक स्थानीय पंडित श्रीराम शर्मा रंगशाला में आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय गीता महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लें। उन्होंने कहा कि सभी संस्थाएं इस महोत्सव में उत्साह व जोश के साथ भागीदारी करे।
इस महोत्सव में श्रीमद्भागवद् गीता एवं भगवान श्रीकृष्ण द्वारा मोह ग्रस्त अर्जुन को दिए गए अमर संदेश पर आधारित भव्य प्रस्तुतियां होगी।
नरेंद्र कुमार स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में गीता महोत्सव की तैयारियों के बारे में जिला की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गीता महोत्सव के साथ सभी को गर्व से जुड़ना चाहिए। सरकार द्वारा गीता महोत्सव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी मनाया जा रहा है। महाभारत के युद्ध में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा मोह ग्रस्त अर्जुन को दिया गया गीता का अमर संदेश संपूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए है।
उन्होंने कहा कि धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं अपनी रूची अनुसार गीता महोत्सव में भागीदारी करें तथा इस महोत्सव को और भव्य बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव में हवन यज्ञ, प्रदर्शनी, सेमीनार, सामूहिक श्लोक उच्चारण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा श्रीकृष्ण रासलीला, गीता आरती, भव्य नगर शोभायात्रा तथा दीपदान आदि कार्यक्रम आयोजित किए जायेेंगे।
इस अवसर पर महंत कालीदास महाराज, बाबा कपिल पुरी महाराज, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजीव कुमार, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर, ब्रह्मकुमारी प्रजापति से सीमा, जीओ गीता से विपिन गोयल, डॉ. राजेश जाले, अक्षित गोयल, अमित नागपाल, इस्कॉन से सुभाष सैनी, विश्व हिंदू परिषद से अमित व केशल भारद्वाज, रामलीला उत्सव कमेटी से सुभाष तायल, भारत विकास परिषद से अशोक कुमार गुप्ता, गुरुद्वारा साहिब से परमजीत सिंह, बाबा बंदा बहादुर से प्रीतम भयाना, महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट से गणपत राय गोयल, हरिओम सेवादल से विजय खुराना, रोटरी क्लब से डॉ. एसएल वर्मा, सुखदेव कुमार सहित अन्य धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।

