Sunday, December 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकलड़की की फोटो Instagram पर वायरल कर बनाया शादी का दबाव, राेहतक...

लड़की की फोटो Instagram पर वायरल कर बनाया शादी का दबाव, राेहतक पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Rohtak News : रोहतक पुलिस की टीम ने लड़की की फोटो वायरल कर शादी का दबाब मनाने के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपी को पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपी को अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

प्रभारी थाना पीजीआईएमएस निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि जिला महेन्द्रगढ निवासी लडकी की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि लड़की व राहुल आपस मे पहले दोस्त थे। लड़की ने दोस्ती तोड़ने के लिये कोशिश की तो युवक लड़की को फोटो वायरल करने व मरने की धमकी देने लगा।

युवक ने इस्टाग्राम पर नई-2 आईडी बनाकर लड़की के घर व दोस्तों के पास वायरल कर दी। युवक जबरदस्ती लड़की पर शादी करने का दबाब बना रहा है। जांच के दौरान आरोपी राहुल निवासी रेवाडी को गिरफ्तार किया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular