bihar news: बिहार के भागलपुर के जर्दालू आम और मुजफ्फरपुर की लीची अपने स्वाद के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. इनका स्वाद दुनिया भर के लोगों को खूब भाता है. हर साल से बिहार से जर्दालू आम और लीची सौगात के रुप में देश के पीएम और राष्ट्रपति के लिए भेजे जाते हैं. इस साल भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी को भागलपुर का जर्दालू आम और मुजफ्फरपुर की शाही लीची भेंट स्परूप भेजी जाएगी. विभाग की ओर से इसकी तैयारी कर ली गई है.
bihar news: एसी वैन के जरिए भेजी जायेगी लीची
पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू को भागलपुर के जर्दालू आम के साथ-साथ मुजफ्फरपुर की शाही लीची भी 4 टन भेजी जायेगी. आम और लीची को भेजने के लिए दो-दो किलो के दो हजार पैकेट तैयार किए जायेंगे. जानकारी के मुताबिक, जिले के एक प्रसिद्ध प्रोसेसिंग यूनिट के संचालक को पैकेट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है. दिल्ली में शाही लीची को भेजने के लिए खास तैयारी की गई है. इसे एसी वैन के जरिए दिल्ली पहुंचाया जाएगा. 31 मई को शाही लीची भेजी जाएगी. जिसके बाद 1 जून को दिल्ली स्थित बिहार भवन में यह पहुंचेगा. जिसके बाद यहां से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी के अतिरिक्त अन्य मंत्रियों को भी भेजी जाएगी.
1 जून तक दिल्ली पहुंच जायेंगे जर्दालू आम
प्रोसेसिंग यूनिट के संचालक ने बताया कि बारिश सही समय पर नहीं होने के कारण इस बार लीची भेजने में करीब एक हफ्ते की देरी हुई. बार-बार मौसम बदलने के कारण जो मिठास लीची में होनी चाहिए, वह नहीं मिल पाती है. इसलिए इस बार देरी हुई. उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी प्रीमियम क्वालिटी की शाही लीची तैयारी करके भेजी जा रही है. इसके अलावा भागलपुर के जर्दालू आम भेजने की भी पूरी तैयारी है. पिछले दिनों ही खबर सामने आई थी कि, 1 जून तक जर्दालू आम भी पहुंच जाएगा. यह भी बताया गया कि, पहली बार इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ पैकेजिंग मैनेजमेंट की ओर से जर्दालू आम का आकर्षक पैकेट तैयार किया जा रहा है. इस पैकेट में अधिक से अधिक दिन तक आम की क्वालिटी बरकरार रहेगी और वह सुरक्षित भी रहेगा.
ये भी पढ़ें- बेंगलुरु में सम्पन्न हुआ विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन 2025 का तीसरा प्री-समिट