Thursday, May 15, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतकवासियों को तोहफा : सिटी बसों में एक फरवरी तक रहेगी फ्री...

रोहतकवासियों को तोहफा : सिटी बसों में एक फरवरी तक रहेगी फ्री यात्रा

रोहतक : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि शहर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुरू की गई सिटी बसों में नागरिकों का एक फरवरी तक कोई किराया नहीं लगेगा। यानी नागरिक फ्री में सफर कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के विकास एवं पंचायत, खनन एवं भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने गणतंत्र दिवस समारोह के उपरांत स्थानीय राजीव गांधी खेल स्टेडियम परिसर से प्रदेश सरकार की सिटी बस सेवा के तहत पांच वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रदेश सरकार द्वारा जिला वासियों को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी गई है। सिटी बस सेवा के तहत प्रथम चरण में पांच वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें शुरू की गई है। यह इलेक्ट्रिक बसें बस स्टैंड से विभिन्न रूटों पर संचालित होंगी। आम जनता के दृष्टिगत इन वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों में दूरी के हिसाब से 10, 15 व 20 रुपए किराया निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि सरकार ने एक सप्ताह यानी एक फरवरी तक इन बसों में फ्री में यात्रा करने की सुविधा दी है। इस बारे में रोडवेज प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं। एक फरवरी तक नागरिकों का इन सिटी बसों में कोई किराया नहीं लगेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular