GDP : भारत की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे मजबूत हो रही है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने 28 फरवरी को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए तिमाही वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) अनुमान और वार्षिक जीडीपी आंकड़े जारी कर दिया है।
जारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.2 फीसदी की दर से बढ़ी। पिछली तिमाही में जीडीपी दर 5.6% थी। पिछली तिमाहियों में आर्थिक वृद्धि में लगातार गिरावट देखी गई है। वहीं वित्त वर्ष 2024-25 में वास्तविक जीडीपी 187.95 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।
India’s real GDP grew 6.2% in Q3 2024-25, higher than 5.6% in previous quarter
Read @ANI Story | https://t.co/k9mwwiu9wN#GDP #IndiaGDP #Economy pic.twitter.com/dTWA6NOio1
— ANI Digital (@ani_digital) February 28, 2025
बता दें कि दिसंबर की मौद्रिक नीति में आरबीआई ने जनवरी-मार्च तिमाही के लिए 7.2% जीडीपी वृद्धि का अनुमान लगाया था।