Friday, October 10, 2025
Homeखेल जगतइंडो-नेपाल एसजीएडीएफ गेम्स इंटरनेशनल सीरीज में खेलेगी जीडी गोयनका स्कूल की स्केटिंग...

इंडो-नेपाल एसजीएडीएफ गेम्स इंटरनेशनल सीरीज में खेलेगी जीडी गोयनका स्कूल की स्केटिंग टीम

Rohtak News : जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल, सीनियर विंग की स्केटिंग टीम ने स्कूल का नाम एक बार फिर रोशन किया है। स्कूल की स्केटिंग टीम इंडो-नेपाल एसजीएडीएफ गेम्स इंटरनेशनल सीरीज 2025 (SGADF) में शिरकत करेगी जो नेपाल के पोखरा क्षेत्र में आयोजित की जाएगी जिसमें समस्त नेपाल एवं भारत के स्कूलों की टीमें शिरकत करेंगी।

स्केटिंग टीम में आरव, मानवीर, प्रिंस, आरव सिंह, अवि, रिहान, वंश राय, रेयांश और अरनव जयसवाल ने सेलेक्ट होकर अपने माता-पिता एवं स्कूल का नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर विक्रांत मायना एवं सान्या मायना ने बताया कि बच्चों की कड़ी मेहनत तथा कोच श्री शिव की उचित मार्गदर्शन से ही इतने बड़े स्तर पर छात्रों का चयन हुआ है।

प्रधानाचार्या सविता नेहरा ने कहा कि इंटरनेशनल ओलंपिक समिति द्वारा प्रमाणित इंडो नेपाल एसजीएडीएफ गेम्स एक बहुत बड़ा स्तर है और इसमें भाग लेना ही अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है।

सह निदेशक हिमांशु गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों एवं कोच को टूर्नामेंट के लिए हौसला-अफजाई करते हुए जीत करने का आशीर्वाद दिया।

RELATED NEWS

Most Popular