Friday, October 31, 2025
Homeहरियाणारोहतकजीडी गोयंका स्कूल में कैरियर मेले का आयोजन

जीडी गोयंका स्कूल में कैरियर मेले का आयोजन

जी. डी. गोयंका इंटरनेशनल स्कूल, रोहतक के सीनियर वर्ग में आयोजित “ग्लोबल यूनिवर्सिटी कैरियर फेयर 2025” एक अत्यंत सफल आयोजन रहा।

24 प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों की भागीदारी के साथ विद्यार्थियों ने भविष्य के अवसरों, कैरियर विकल्पों और वैश्विक शिक्षा जगत की दिशा में अमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया।

यूनिकनेक्ट इंस्पायर्डवैली द्वारा संचालित इस कार्यक्रम ने छात्रों को उच्च शिक्षा के विविध मार्गों का अन्वेषण करने और अपने सपनों को वास्तविकता में बदलने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर इंस्पायर्डवैली के निदेशक श्री गुलशन मेमोरिया एवं सह निदेशक श्री सौरभ दत्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

स्कूल निदेशक श्री विक्रांत मायना एवं श्रीमती सान्या मायना ने कहा कि इस कैरियर मेले ने छात्रों को जीवन के महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए सशक्त बनाया है।

प्रधानाचार्या श्रीमती सविता नेहरा ने कहा — कैरियर केवल एक पेशा नहीं, बल्कि आत्म-खोज की एक यात्रा है। जब छात्र अपने भीतर की क्षमता को पहचानकर सही दिशा में कदम बढ़ाते हैं, तभी शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य पूर्ण होता है। इस करियर मेले ने बच्चों के भीतर वह ज्योति प्रज्वलित की है जो उन्हें भविष्य में सफलता और आत्मविश्वास की ऊँचाइयों तक ले जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि इस कैरियर मेले की खुली प्रकृति ने अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी भाग लेने का अवसर दिया, जिससे यह आयोजन ज्ञान, संवाद और प्रेरणा का एक समृद्ध मंच बन गया।

सह निदेशक श्री हिमांशु गुप्ता ने सभी विशेषज्ञों एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह मेला विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक सार्थक पहल सिद्ध हुआ है।

RELATED NEWS

Most Popular