Rohtak News : जीडी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल की सीनियर बास्केटबॉल टीम ने राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में तृतीय स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है।
यह चैंपियनशिप भिवानी में आयोजित की गई थी, जहां हरियाणा के कई स्कूलों ने भाग लिया। अंडर-19 कैटेगरी में आरपीएस महेंद्रगढ़ के खिलाफ मैच खेलकर टीम ने यह उपलब्धि हासिल की।
टीम के 3 खिलाड़ियों – प्रतीक लाठर, लक्ष्य राणा और आदित्य चौधरी को हरियाणा स्टेट लेवल के लिए चुना गया है। प्रतीक लाठर 11वीं कक्षा के छात्र हैं। उन्होंने मानविकी विषय चुना है, जबकि लक्ष्य राणा 12वीं कक्षा के छात्र हैं और विज्ञान वर्ग से हैं। आदित्य चौधरी भी 11वीं कक्षा के छात्र हैं और मानविकी विषय का अध्ययन कर रहे हैं।
स्कूल के डायरेक्टर विक्रांत मायना एवं सान्या मायना ने कहा कि यह उपलब्धि स्कूल और छात्रों के लिए गर्व की बात है, और उनकी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।
प्रधानाचार्या सविता नेहरा ने सभी बच्चों को अप्रतिम उपलब्धि हासिल करने पर हार्दिक बधाइयां देते हुए कहा कि स्कूल की यह उपलब्धि समस्त गोयनका परिवार के लिए गर्व की बात है और आगे भी टीम से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है।
सह निदेशक हिमांशु गुप्ता ने बताया कि कोच श्री पंकज की भूमिका इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण रही।