Thursday, December 18, 2025
Homeरोजगारजीडी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल रोहतक में 30 अक्टूबर को करियर मेले का...

जीडी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल रोहतक में 30 अक्टूबर को करियर मेले का आयोजन

रोहतक : विद्यार्थियों के लिए अपनी प्रतिभा और कौशल को प्रदर्शित करने का यह एक सुनहरा अवसर है। प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने और उनके सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से जीडी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल, रोहतक में 30 अक्टूबर को करियर मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में देश की नामचीन यूनिवर्सिटी भाग लेंगी।

इस करियर फेयर का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान करना और उन्हें विभिन्न करियर विकल्पों, उनके अवसरों और चुनौतियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करना है, ताकि हर विद्यार्थी अपने भविष्य के लिए उचित दिशा चुन सके।

इस आयोजन में कक्षा 10 से 12 तक के विद्यार्थी तथा आमजन भाग ले सकेंगे। विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है, जो छात्रों को रोजगार और उच्च शिक्षा के अवसरों से अवगत कराएंगे।

इस करियर मेले में Mr. Gulshan Memoria, Founder & CEO of Inspiredvalley, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उनकी संस्था का Uniconnect कार्यक्रम एक नवाचारपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य भारत भर के स्कूलों को सशक्त बनाना है। यह प्लेटफ़ॉर्म छात्रों और देश-विदेश की विश्वविद्यालयों के बीच सेतु का कार्य करता है, जिससे उन्हें उच्च शिक्षा से जुड़ने, सही करियर मार्गदर्शन पाने और भविष्य के अवसरों का लाभ उठाने में मदद मिलती है।

इस आयोजन में निम्नलिखित विश्वविद्यालय भाग ले रहे हैं

1. Ecole Intuit, Delhi
2. KR Mangalam University
3. World University of Design
4. SRM University, Sonipat
5. Bennett University
6. SGT University
7. GD Goenka University
8. Parul University
9. Aliff Overseas
10. NIIT University
11. Ashoka University
12. OP Jindal Global University
13. The Institute of Company Secretaries of India
14. Amity University, Gurgaon
15. Graphic Era University
16. Christ University
17. Scaler School of Technology
18. Chandigarh Group of Colleges, Landra
19. GLA University
20. Chitkara University
21. Chandigarh University
22. Northeastern University

RELATED NEWS

Most Popular