जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल के वरिष्ठ वर्ग में हॉस्टल के छात्रों एवं शिक्षकों ने भगवान गणपति का स्कूल के प्रांगण में ही भव्य विसर्जन किया।
डायरेक्टर श्री विक्रांत मायना एवं श्रीमती सान्या मायना, प्रधानाचार्या श्रीमती सविता नेहरा एवं सहनिदेशक श्री हिमांशु गुप्ता समेत हॉस्टल में रहने वाले बच्चों, शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ ने विघ्नहर्ता गणेश को संगीत, गुलाल, फूलों की वर्षा और ढोल ताशे नगाड़ों की ध्वनि के साथ विदाई दी।
इस आयोजन ने न केवल भगवान गणेश के प्रति प्रेम और सम्मान को प्रदर्शित किया बल्कि छात्रों और शिक्षकों के बीच के बंधन को भी मजबूत किया।
श्री विक्रांत मायना एवं श्रीमती सान्या मायना ने कहा कि भगवान गणेश की विदाई के साथ ही सभी उनके अगले वर्ष आगमन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
श्रीमती सविता नेहरा ने बताया की 10 दिनों तक हमारे दिलों को रोशन करने के बाद गणपति बप्पा अपने परिवार के साथ पुनः मिलन के लिए कैलाश पर्वत की ओर प्रस्थान कर गए। श्री हिमांशु गुप्ता ने इस भव्य उत्सव पर गणपति बप्पा के जयकारे लगाते हुए उनकी कृपा और आशीर्वाद की कामना की।