Rohtak News : आरएफपीएल (RFPL) टूर्नामेंट के अंतर्गत किंग्स कॉलेज में आयोजित फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में जीडी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल की फुटबॉल टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। गोयनका की टीम ने लीग के अंतिम मैच में किंग्स कॉलेज को 3-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबले में जीडी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल की टीम का सामना स्कॉलर्स रोसरी स्कूल से हुआ। यह मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अनुशासन, खेल भावना एवं उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। कड़े संघर्ष के बीच गोयनका टीम ने निर्णायक गोल कर बढ़त बनाई और अंत तक अपनी बढ़त बनाए रखते हुए स्कॉलर्स रोसरी स्कूल को 1-0 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

विद्यालय के निदेशक विक्रांत मायना एवं सान्या मायना ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं टीम भावना का विकास करती हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास करते रहने तथा भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
सह-निदेशक हिमांशु गुप्ता ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि खेल विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं तथा यह जीत विद्यालय के लिए अत्यंत गौरव का विषय है।

इस शानदार सफलता का श्रेय विद्यालय के फुटबॉल कोच पंकज कुमार को भी जाता है, जिनके कुशल मार्गदर्शन, अनुशासित प्रशिक्षण एवं प्रेरणादायी नेतृत्व में टीम ने यह उपलब्धि हासिल की।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आदित्य राज एवं प्रतीक थपलियाल को ‘बेस्ट मैच डिफेंडर’ घोषित किया गया, जबकि विराट एवं आरव ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ‘बेस्ट स्कोरर’ का खिताब अपने नाम किया।
मैच के अंत में दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ विजेता टीम का उत्साहवर्धन किया। यह विजय विद्यालय के खेल इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज की गई।

