Rohtak News : जीडी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल रोहतक के सीनियर वर्ग में कविता अनुवाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा प्री नर्सरी से लेकर कक्षा चौथी तक के छात्रों ने शिरकत की। बच्चों ने बहुत ही सुंदर कविताएं अति आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत की और वहां उपस्थित श्रोताओं का मन मुग्ध कर दिया।
रंग बिरंगी पोशाकें व रंगमंच की सामग्री का भरपूर प्रयोग करते हुए बच्चों ने अपने हाव-भाव से वहां उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर विक्रांत मायना, सान्या मायना, सह-निदेशक हिमांशु गुप्ता, प्रधानाचार्या सविता नेहरा एवं उप-प्राचार्य श्री अनिल कुमार उपस्थित रहे। सान्या ने सभी बच्चों के प्रयासों की भरपूर सराहना करते हुए उन्हें आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।