Thursday, October 24, 2024
Homeदेशहरियाणा में 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, सीएम सैनी ने की...

हरियाणा में 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, सीएम सैनी ने की घोषणा

हरियाणा में हरियाली तीज के अवसर पर सीएम नायब सैनी ने की बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा, प्रदेश के ऐसे 46 लाख परिवार जिनकी आय 1.80 लाख से कम है और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 12 लाख लाभार्थी बहनों को अब गैस का सिलेंडर मात्र 500 रुपए में मिलेगा।

वहीं सीएम सैनी ने घोषणा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री दुग्ध उपहार योजना के तहत अब स्कूलों में पढ़ने वाली 14 से 18 वर्ष की बेटियों में कुपोषण को रोकने के लिए उन्हें भी 150 दिन फोर्टिफाइड दूध दिया जाएगा। इससे 2.65 लाख किशोरियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत स्वः रोजगार स्थापित करने के लिए दी जाने वाली 3 लाख रुपये की ऋण राशि को बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की घोषणा की। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को दैनिक जरूरतों के लिए दिए जाने वाले 20 हजार रुपये के रिवोल्विंग फंड की राशि को भी बढ़ाकर 30 हजार रुपये करने की घोषणा की। इसके अलावा, समूह सखी के मासिक मानदेय को भी 150 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने की घोषणा की है।

स्वयं सहायता समूहों को 100 करोड़ रुपये के ब्याज रहित ऋण किए प्रदान

मुख्यमंत्री ने समारोह में स्वयं सहायता समूहों की बहनों को सशक्त करने की दिशा में आज 100 करोड़ रुपये के ब्याज रहित ऋण भी प्रदान किये। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में स्वयं सहायता समूहों को 490 करोड़ रुपये की राशि के ऋण उपलब्ध करवाये जाने का लक्ष्य है। इसके अलावा उन्होंने आज प्रदेश के 66 महिला स्वयं सहायता समूहों को भी सम्मानित किया, जो दर्शाता है कि हमारी बहन-बेटियां अब प्रदेश की शान और शक्ति बन रही हैं। साथ ही, हर जिले में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले स्वयं सहायता समूहों को भी मुख्यमंत्री ने कुल 38 लाख 50 हजार रुपये की राशि देकर सम्मानित किया। इससे अन्य स्वयं सहायता समूह भी अधिक लगन व मेहनत से काम करने के लिए प्रेरित होंगे।

पुरस्कार से सम्मानित किया

समारोह में मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को सर्वश्रेष्ठ एस.एच.जी. पुरस्कार से सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने जिला जींद के सभी ब्लॉक से 10वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं को भी सम्मानित किया। कक्षा 10 वीं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाली छात्राओं को क्रमशः 8 हजार रुपए, 6 हजार रुपए और 4 हजार रुपए तथा 12वीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को क्रमश 12,000 रुपए, 10,000 रुपए और 8000 रुपए की राशि देकर सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने सफलता की कहानियां पुस्तक का विमोचन भी किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री असीम गोयल और विकास एवं पंचायत राज्यमंत्री महीपाल ढांडा ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर विधायक डॉ कृष्ण मिड्ढा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ अमित कुमार अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी कुमार, हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन की सीईओ अमरिंद्र कौर सहित बड़ी संख्या में प्रदेश के कोने-कोने से आई महिलाएं व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

बता दें कि महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखने वाले हरियाली तीज के विशेष पर्व पर आज हरियाणा सरकार द्वारा जिला जींद में भव्य राज्य स्तरीय तीज महोत्सव का आयोजन किया, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की इस महोत्सव के लिए प्रदेशभर से लगभग 30 हजार महिलाओं को आमंत्रित किया गया।

पारंपरिक तीज के गीतों पर लोक नृत्य की होगी प्रस्तुति

राज्य स्तरीय तीज महोत्सव में महिलाओं के लिए 101 रंग बिरंगे झूले लगाए गए और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में महिलाओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में पारंपरिक तीज के गीतों पर लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। महोत्सव में हरियाणवी लोक व्यंजन दूध, घेवर, गुलगुले, सुहाली के साथ ही पारंपरिक हरियाणवी झूल, हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम इस तीज महोत्सव का विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे । इतना ही नहीं, इस महोत्सव में महिलाओं द्वारा 50 से भी अधिक स्टॉल लगाई गईं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular