Tuesday, February 11, 2025
Homeधर्म / ज्योतिषअगर नहीं जा पाए महाकुंभ तो निराश न होना, घर बैठे मिलेगा...

अगर नहीं जा पाए महाकुंभ तो निराश न होना, घर बैठे मिलेगा गंगा जल, सरकार ने निकाला अनोखा तरीका

Mahakumbh Gangajal in MP: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ चल रहा है। इस कुंभ के मौके पर श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। यहां प्रतिदिन 1.44 करोड़ श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से तो हालात ऐसे हो गए हैं प्रयागराज के चारों तरफ कई किलोमीटिर लंबा जाम लगा हुआ है जिससे श्रद्धालु महाकुंभ नहीं पहुंच पा रहे हैं।

लेकिन अब मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने लोगों के लिए बड़ी पहल करते हुए गंगा जल का टैंकर मंगाया है और इस गंगा जल का घर-घर वितरण किया जाएगा।

40000 लीटर मंगवाया गया गंगाजल

भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र से विश्वास सारंग विधायक हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगों को गंगाजल उपलब्ध कराने के लिए प्रयागराज से 40000 लीटर गंगाजल का टैंकर मंगाया है। ये टैंकर सोमवार को भोपाल पहुंचा। इस मौके पर मंत्री सारंग ने कहा है कि सनातन का सबसे बड़ा महापर्व कुंभ का गंगाजल टैंकर के माध्यम से हम भोपाल लेकर आए हैं।

उन्होंने कहा कि हर सनातन धर्मावलंबी का यही प्रयास रहता है कि वो कुंभ के मौके पर गंगा नदी में डुबकी लगाए। बहुत से लोग प्रयागराज पहुंचते हैं और बहुत से नहीं पहुंच पाते हैं। इस मौके पर हमारी ओर से प्रयास किया गया है कि हम कुंभ से गंगाजल लेकर भोपाल आएं और हम गंगाजल लेकर आए हैं। घर-घर इस गंगाजल का बोतल के जरिए वितरण किया जाएगा।

गंगाजल से भरे टैंकर की उतारी गई आरती

गंगाजल से भरे टैंकर को देख क्षेत्र की जनता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। टैंकर के भोपाल पहुंचने पर लोगों ने बकायदा थाल लेकर आरती उतारी और स्वागत किया। अब मंत्री जी की इस अनोखी पहल के लिए उनकी सराहना की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular