Thursday, January 29, 2026
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में महिला चोर गिरोह सक्रिय : फैक्ट्री से एल्युमिनियम की प्लेटें...

रोहतक में महिला चोर गिरोह सक्रिय : फैक्ट्री से एल्युमिनियम की प्लेटें चोरी कर ले गईं स्कूटी सवार महिलाएं

रोहतक के गांव लाढ़ौत स्थित एक फैक्ट्री में चोरी करने का मामला सामने आया है। सैनीपुरा निवासी चिराग ने सदर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। तीन महिलाएं स्कूटी पर आईं और टेंपो से एल्युमिनियम प्लेट चोरी कर फरार हो गईं।

चिराग शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया में उसकी गांव लाढौत में अमन मेटलस के नाम से फैक्टरी है। 24 जून को जब फैक्ट्री के सभी कर्मचारी आराम कर रहे थे तो अज्ञात महिलाएं फैक्ट्री में घुस आईं और एलुमिनियम को पिघलाकर बनाई गई 40 प्लेट चोरी कर ली गई जो की एक प्लेट करीबन 10 किलो की है। उसने बताया कि अज्ञात महिलाओं द्वारा चोरी किए माल की कीमत करीब एक लाख रुपये है।

उसने पुलिस को बताया जब मुझे वारदात का पता चला तो मैंने वीटी 112 पर दर्ज करवा गया। चोरी की वारदात फैक्टरी में लगे सीसीटीवी कैद हो गई। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

RELATED NEWS

Most Popular