Saturday, March 29, 2025
Homeहरियाणानकली नोट देने के बहाने ठगी करने वाले गिरोह का पर्दापाश, 3...

नकली नोट देने के बहाने ठगी करने वाले गिरोह का पर्दापाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र पुलिस ने नकली नोट देने के बहाने लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शैंकी निवासी अमलोहा, संजीव कुमार उर्फ़ रिंकू निवासी महमदपुर व राहुल निवासी गुदियानी जिला यमुनानगर के रूप हुई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 25 मार्च को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के निर्देश पर पीएसआई प्रमोद कुमार,सहायक उप निरीक्षक राम कुमार, मुख्य सिपाही महेश कुमार व सिपाही विकास कुमार की टीम बराडा चौंक शाहबाद पर मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि शैंकी निवासी अमलोहा संजीव कुमार उर्फ़ रिंकू निवासी महमदपुर व राहुल निवासी गुदियानी जिला यमुनानगर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर काफी समय से लोगों को डबल पैसे करने का झांसा देकर पैसे ऐठ लेते हैं। आरोपी अपने हाथ की दस्तकारी से भोले-भाले लोगों को नकली नोट बनाने का नाटक दिखाकर नोट प्रयोग करने के लिए के लोगों को दे देते हैं। आज भी आरोपी कार नंबर सीएच-01-सीई-1353 मे अनाज मंडी शाहाबाद के गेट पर ठगी करने के लिए खड़े है यदि उनको काबू किया जाए तो उनसे नकली नोट बनाने का सामान भी बरामद हो सकता है।

सूचना पर पुलिस टीम ने एक डिकॉय भेजा तथा खुद अनाज मंडी शाहाबाद के गेट पर पहुंचकर निगरानी शुरू की। सूचना और डिकॉय के इशारे पर पुलिस टीम ने अनाज मंडी शाहाबाद के गेट पहुंचकर कार नंबर सीएच-01-सीई-1353 में सवार तीन नौजवान लड़कों को काबू किया।  पुलिस द्वारा आरोपियों और उनकी कार की तलाशी लेने पर उनके पास से नकली नोट बनाने का सामान बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ थाना शाहबाद मामला दर्ज करके अपराध अन्वेषण शाखा-2 के सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से गाड़ी, नोटों के आकर में कागज की गड्डी, कांच की प्लेट, स्याही आदि सामान बरामद किया गया। आरोपियों को अदालत में पेश करके  कारागार भेज दिया।

नकली नोट बनाने का नाटक करके करते हैं ठगी: मोहन लाल

जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि पहले आरोपी मशीन में नकली नोट बनाने का नाटक करते और किसी भी व्यक्ति को असली नोट देकर दुकान पर भेज देते और नोट चलाने के लिए कहते हैं। जब व्यक्ति नोट लेकर दुकान पर जाता और नोट देकर सामान खरीदता तो नोट चल जाता क्योंकि नोट असली होता है। उस व्यक्ति को यकीन हो जाता कि नकली नोट बाजार में चलता है। उसके बाद आरोपी उस व्यक्ति को लाखों रूपये के नकली नोट देने के नाम से ठगी करते थे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular