Thursday, May 2, 2024
Homeहरियाणारोहतकजीडी गोयनका स्कूल में मनाई गई गांधी जयंती, देशभक्ति में डूबे नजर...

जीडी गोयनका स्कूल में मनाई गई गांधी जयंती, देशभक्ति में डूबे नजर आये छात्र

रोहतक। शहर के प्रसिद्ध जीडी गोयनका स्कूल के प्रांगण में शनिवार को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के 153 वें जन्म दिवस पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं की ओर से रंगारंग प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आये। छात्रों ने देशभक्ति गीत गा कर श्रोताओं का मन मोह लिया। इस मौके पर स्कूल के काफी बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान गांधी जी की जीवनी को बच्चों द्वारा नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में बच्चों ने महात्मा गांधी की ओर से दी गई सत्य, न्याय व अहिंसा के मूल मंत्र को याद किया गया। स्कूल डायरेक्टर विक्रांत मायना और प्राचार्या सान्या मायना ने बच्चों को गांधी की तरह सत्य, न्याय व अहिंसा के पथ पर चलने की सीख दी। बच्चों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का वेश बनाकर उनको श्रद्धांजलि दी। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए उनके जीवन के बारे में बताया।

असिस्टेंट डायरेक्टर हिमांशु गुप्ता ने अपने छात्रों के भीतर इस महान देश की महानता के लिए गर्व के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के आदर्शों को बच्चों को समझाया वह अपने संबोधन से आदर्श जीवन जीने एवं आदर्श पुरुषों के आदर्शों पर चलने के मार्ग बताएं। वाइस प्रिंसिपल अनिल कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया तथा ढेरों शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर बच्चों के लिए महात्मा गांधी की जीवनी पर हिन्दी व अंग्रेजी में भाषण, कविता पाठ, निबंध व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डांस टीचर रिया तथा म्यूजिक टीचर नवदीप और प्रदीप ने बच्चों को कार्यक्रम को सफल बनाने में खास योगदान रहा। उन्होंने छात्र छात्राओं को अच्छी नृत्य प्रस्तुति के लिए शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में स्कूल डायरेक्टर विक्रांत मायना, प्राचार्या सान्या मायना, असिस्टेंट डायरेक्टर हिमांशु गुप्ता, वाइस प्रिंसिपल अनिल कुमार, डांस टीचर रिया, म्यूजिक टीचर नवदीप, प्रदीप तथा गणमान्य अध्यापक अध्यापिकाए उपस्थित रही।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular