Saturday, April 19, 2025
HomeदुनियाG20 विदेश मंत्रियों की बैठक : जयशंकर ने रूसी विदेश मंत्री लावरोव...

G20 विदेश मंत्रियों की बैठक : जयशंकर ने रूसी विदेश मंत्री लावरोव से की मुलाकात, कई मुद्दों पर चर्चा

G20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान जयशंकर ने  रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की।

इस बैठक में दोनों नेताओं ने भारत-रूस द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की और यूक्रेन संकट सहित वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। इससे पहले जयशंकर ने सिंगापुर और ब्राजील के विदेश मंत्रियों से भी अलग-अलग बातचीत की।

वहीं विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया ‘X’ पर जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें सर्गेई लावरोव से मुलाकात कर खुशी हुई और उन्होंने रूस-भारत सहयोग की प्रगति को लेकर बातचीत की।

भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक इस बैठक में भारत की भागीदारी G20 देशों के साथ सहयोग को मजबूत करेगी और वैश्विक दक्षिण की आवाज को सशक्त बनाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular