जी डी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल की 12वीं व दसवीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कक्षा दसवीं के छात्र ने वंदित यादव ने कंप्युटर में 100 अंक, श्रेष्ठ अग्रवाल ने गणित में 98 अंक व सामाजिक विज्ञान में 94 अंक, दृष्टि ने विज्ञान और हिन्दी में 95 अंक, अर्जुन ने विज्ञान में 95 अंक, रोनक, तनुज सैनी व जी. विशाल ने अंग्रेजी में 95 अंक प्राप्त किए। दसवीं की परीक्षा में प्रथम स्थान पर दृष्टि ने 95%, द्वितीय स्थान पर वंदित यादव ने 94% व तृतीय स्थान पर अर्जुन सिंह ने 93.8% प्राप्त किए।
इस परीक्षा में कुल 80 विद्यार्थी उपस्थित थे, जिनमें से 8 विद्यार्थियों ने 90% प्रतिशत से ज्यादा, 9 विद्यार्थियों ने 85% से ज्यादा अंक, 11 विद्यार्थियों ने 80% प्रतिशत से ज्यादा अंक लेकर उत्तीर्ण हुए। 70 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विज्ञान संकाय से 12वीं में प्रथम स्थान पर हर्षित 92.4%, द्वितीय स्थान पर लक्ष्य बिंदल 91.8% व तृतीय स्थान पर अर्पित 88.6% अंक अर्जित किए है। वाणिज्य संकाय से हितेश हुड्डा ने 90.6% अंक व हर्ष ने 81.6% अंक अर्जित किए है। कला संकाय से कानूष ने 89.4% व प्रियांशी सैनी ने 88.6% अंक अर्जित किए है।
कक्षा 12 वीं के छात्र लक्ष्य बिंदल ने अंग्रेजी विषय में 95 अंक व गणित में 95 अंक, हर्षित ने कंप्युटर में 97 अंक व भौतिक विज्ञान में 95 अंक, अर्पित ने जीव विज्ञान में 95 अंक व शारीरिक विज्ञान में 95 अंक, हितेश हुड्डा ने अर्थशास्त्र में 96 अंक व व्यवसाय अध्ययन में 93 अंक, प्रियांशी सैनी ने इतिहास विषय में 93 अंक व भूगोल में 90 अंक, कैथरीन ने राजनीतिक विज्ञान में 91 अंक प्राप्त किए। इस परीक्षा में कुल 44 विद्यार्थी उपस्थित थे जिनमें से कुल 35 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
स्कूल निदेशक महोदय विक्रांत मायना, निदेशक महोदया सान्या मायना, सह निर्देशक हिमांशु गुप्ता ,प्रधानाचार्या सविता नेहरा एवं उप प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने सभी विद्यार्थियों के साथ अभिभावक व अध्यापक वर्ग को बधाई दी