Wednesday, February 5, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में आंगनवाड़ी कम क्रैच सेंटरों ले लिए जारी हुई राशि

रोहतक में आंगनवाड़ी कम क्रैच सेंटरों ले लिए जारी हुई राशि

रोहतक  : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला में संचालित किए गए छह आंगनवाड़ी क्रैच में बच्चों के सुविधाओं के लिए पांच लाख 8 हजार 350 रुपए की राशि जारी की गई है। इस राशि से क्रैच का किराया, बच्चों का राशन, पढ़ाई-लिखाई का सामान, प्राथमिक चिकित्सा पेटी आदि जरुरत के सामान की खरीदारी हेतु तथा आंगनवाडी़ वर्कर/हैल्पर का मानदेय दिया जाएगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपिका सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में 27 जनवरी को अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने मोबाइल क्रैच पालना स्कीम के तहत रोहतक जिले में ब्लाक शहरी स्तर के 6 आंगनबाड़ी केंद्र कम कैच केन्द्र का उद्घाटन किया गया था।

उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र कम क्रैच का उद्देश्य 7 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों की कामकाजी माताओं के लिए सेवाएं प्रदान करना है। सरकार द्वारा वर्ष 2020-21 की घोषणा अन्तर्राज्यीय में कामकाजी महिलाओं के बच्चों 7 माह से 6 वर्ष) के लिए डे-केयर सुविधाएं प्रदान करने, बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार करने बच्चों के शारीरिक, संज्ञानात्मक, सामाजिक और भावनात्मक विकास (समग्र विकास) को बढ़ावा देने से बच्चों के लिए फ्री स्कूल शिक्षा, पूरक पोषण, विकास निगरानी तथा स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण करने के लिए प्रदेश में नये कैच केन्द्र खोले गए हैं।

उन्होंने बताया कि जिला में शुरू किए गए इन छह आंगनवाड़ी केंद्र-कम-क्रैच सेंटरों पर बच्चों को खेलने-कूदने आदि सभी मूलभूत सुविधाएं मिलेगी। इसके लिए सरकार द्वारा पांच लाख 8 हजार 350 रुपए की राशि जारी की गई है।

उन्होंने बताया कि इस राशि से क्रैच के किराए के अलावा बच्चों का राशन, पढ़ाई-लिखाई का सामान, प्राथमिक चिकित्सा पेटी आदि जरुरत के सामान की खरीदारी तथा आंगनवाड़ी वर्कर/हेल्पर का मानदेय भी दिया जाएगा। इन क्रैच सेंटरों के संचालन में किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular