Monday, November 25, 2024
Homeहरियाणाजींदशराब के बंटवारे को लेकर दोस्त ने ली दोस्त की जा*न, पीजीआई...

शराब के बंटवारे को लेकर दोस्त ने ली दोस्त की जा*न, पीजीआई रोहतक में हुई मौ*त

दूसरों को लार्ज, मुझे स्मॉल' शराब का 'छोटा पैग' बनाया तो एक दोस्त ने अपने ही जिगरी पर ईंट से हमला कर दिया। घायल युवक ने पीजीआई रोहतक में दम तोड़ दिया।

जींद। शराब के बंटवारे को लेकर हत्या, सुनने में अजीब लगता है, लेकिन यह सच है। जींद के एक पार्क में बैठकर शराब पी रहे दोस्तों में इस बात को लेकर विवाद हो गया कि तूने बड़ा पैग लिया और मेरे लिए छोटा बनाया। इस बात से तैश में आये युवक ने अपने जिगरी दोस्त पर ईंट से हमला कर दिया। घायल युवक को पीजीआई रोहतक दाखिल करवाया गया जहां उपचार के दौरान घायल की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर कोर्ट में पेश किया है। जहां से कोर्ट ने उसे एक दिन के रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रविंद्र उर्फ कुंडू ने बताया कि उसे शराब पीने की आदत है। 24 अगस्त को वह शराब ठेके से बोतल लेकर गोहाना रोड पर पार्क में सफीदों रोड निवासी अनिल, विजय नगर निवासी जितेंद्र, इंप्लाइज कालोनी निवासी सुंदर के साथ शराब पीने के लिए साथ बैठ गए। जब चारों बैठकर शराब पी रहे थे तो इसी दौरान शराब का छोटा पैग बनाने को लेकर सफीदों रोड निवासी अनिल के साथ उसकी कहासुनी हो गई और दोनों में झगड़ा हो गया।

इसके बाद रविंद्र उर्फ कुंडू को छोटा पैग बनाने से गुस्सा आ गया और गुस्से में आकर उसने पार्क में रखी ईंट को उठाकर अनिल के सिर पर मार दी। लेकिन इस दौरान उसको कम चोट आई, लेकिन फिर भी उनके बीच में झगड़ा जारी रहा। जिस पर रविंद्र ने अनिल के सिर में ईंट दे मारी। जिसमें अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस पर अनिल को गंभीर हालात मे पीजीआई रोहतक ले जाया गया। जहां पर रविवार को उपचार के दौरान अनिल की मौत हो गई।

डीएसपी रोहतास ढुल ने बताया कि शराब पीने के दौरान मृतक अनिल तथा आरोपित रविंद्र के अलावा विजय नगर निवासी जितेंद्र तथा सुंदर भी था। मृतक अनिल ने अपने हिस्से से शराब ज्यादा पी ली। उसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई। फिर आपस में मारपीट करने लगे। सूचना मिलने पर मृतक अनिल का मौसेरा भाई प्रदीप भी वहां पहुंच गया। उसी दौरान आरोपित रविंद्र ने अनिल के सिर पर ईंट से दो वार किए। जिससे गहरी चोट सिर में लगने के चलते अनिल की पीजीआई में मौत हो गई।

सिविल लाइन थाना पुलिस ने मृतक अनिल के मौसेरे भाई प्रदीप की शिकायत पर रविद्र उर्फ कुंडू के खिलाफ मारपीट करने, हत्या करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर रविंद्र को गिरफ्तार कर लिया। थाना सिविल लाइन जींद में 25 अगस्त को शिकायत मिलने पर धारा 323/ 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। घायल अनिल वासी सफीदों रोड जींद की मौत होने के बाद अब धारा-302 आईपीसी भी जोड़ी गई है। आरोपी को पकड़कर एक दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular