Wednesday, November 26, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा रोडवेज में 150 किलोमीटर तक छात्रों का फ्री सफर

हरियाणा रोडवेज में 150 किलोमीटर तक छात्रों का फ्री सफर

हरियाणा रोडवेज में अब छात्र वर्ग 150  किलोमीटर तक फ्री सफर कर सकेंगे. हरियाणा के परिवहन मंत्री के द्वारा प्रदेश के छात्र-छात्राओं को ये सौगात दी गई है. बीते लंबे वक्त से छात्रों की ओर से फ्री सफर की सीमा बढ़ाने की मांग की जा रही थी.

हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल की ओर से ये घोषणा की गई कि प्रदेश के छात्र वर्गों के लिए फ्री सफर की सीमा को 60 किलोमीटर से 150 किलोमीटर बढ़ाया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले यह सुविधा केवल छात्राओं को 60 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए दी जाती थी, लेकिन सरकार के फैसले के बाद तय सीमा बढ़ गई है. फैसले के बाद सभी छात्र-छात्राएं इसका फायदा उठा सकेंगे. सबसे ज्यादा फायदा उन छात्र-छात्राओं को होगा, जो पढ़ाई के लिए घर से दूर रहते हैं और घर आने-जाने में उनको काफी पैसा खर्च करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मानसून की रफ्तार हुई सुस्त, उमस से लोगों का हाल हुआ बेहाल

सरकार के इस फैसले के बाद  छात्र-छात्राएं 150 किलोमीटर दूर तक के स्कूल कॉलेज में पढ़ाई कर सकेंगे. जिला फरीदाबाद के रोडवेज के GM लेखराज ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा भेजा गया आदेश मिला है, जिसकी वजह से अब केवल छात्राओं ही नहीं बल्कि छात्र भी यात्रा मुफ्त में कर सकेंगे. इससे पहले मुफ्त यात्रा की सीमा केवल 60 किलोमीटर थी, जो अब 150 किलोमीटर कर दी गई है. आगे GM लेखराज ने बताया कि जो छात्र- छात्राएं दूसरे जिलों में जाकर पढ़ाई करते हैं, उनको सबसे ज्यादा फ्री सुविधा का लाभ मिलेगा.

 

RELATED NEWS

Most Popular