Tuesday, January 27, 2026
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में बेरोजगार युवक-युवतियों को सीसीटीवी कैमरा सर्विस व रिपेयरिंग का नि:शुल्क...

रोहतक में बेरोजगार युवक-युवतियों को सीसीटीवी कैमरा सर्विस व रिपेयरिंग का नि:शुल्क प्रशिक्षण 9 फरवरी से शुरू 

रोहतक : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि जिला के गांव खरावड़ में स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा 09 फरवरी 2026 से सीसीटीवी कैमरा सर्विस एवं रिपेयरिंग का 13 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।
कार्यक्रम के लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं तथा इच्छुक अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 9996940690 एवं 8950264914 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रवेश पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि यह प्रशिक्षण ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए है, जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच हो। प्रशिक्षण अवधि के दौरान आवास एवं भोजन की व्यवस्था पूर्णत: नि:शुल्क रहेगी। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि एवं अतिथि अधिकारियों द्वारा तकनीकी एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही बैंकर्स एवं अधिकारियों द्वारा सरकारी योजनाओं, बैंकिंग सुविधाओं तथा स्वरोजगार हेतु ऋण प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की जाएगी।
प्रशिक्षण के दौरान ही प्रशिक्षणार्थियों के ऋण आवेदन पत्र भरवाकर उन्हें नजदीकी बैंक शाखाओं में भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त, बैंकिंग से संबंधित सभी जानकारियों एवं समस्याओं का समाधान भी प्रशिक्षण अवधि में किया जाएगा।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को 4 पासपोर्ट साइज फोटो तथा 2 सेट में निम्नलिखित दस्तावेजों की छायाप्रति साथ लानी होगी। दस्तावेज में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र (मार्कशीट), हरियाणा निवास प्रमाण पत्र (डोमिसाइल) एवं जाति प्रमाण पत्र। इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, गांव खरावड़ (पावर हाउस के पीछे), खरावड़ में जमा करा सकते हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए प्रातः: 9 बजे से सायं 5 बजे तक मोबाइल नंबर 9996940690 एवं 8950264914 पर संपर्क किया जा सकता है।
RELATED NEWS

Most Popular