रोहतक : HGS मेमोरियल हॉस्पिटल शिवा जी कालोनी में शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने अपने शरीर की जांच करवाई और डाक्टरों से परामर्श लिया।
इस शिविर में होली हार्ट हॉस्पिटल के प्रसिद्ध हड्डी रोग के डॉक्टर विनीत वर्मा, दंत रोग डॉक्टर हर्ष वैद, एक्यू थेरेपी के डॉक्टर रजत ,गायनी की डॉक्टर प्रियंका ने मरीजों की जांच की और जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाइयाँ वितरित कीं।

इस अवसर वार्ड नम्बर 16 की निगम पार्षद मुक्ता नागपाल , वार्ड 7 के निगम पार्षद कपिल नागपाल विशेष रूप से उपस्थित थे।

