Rohtak News: ठगों ने लोगों से जालसाजी का एक नया तरीका निकाला है। रोहतक पुलिस की टीम ने भैंस बेचने के नाम पर 85 हजार से ज्यादा रुपये की ठगी की वारदात को में शामिल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को अदालत कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।
प्रभारी थाना कलानौर निरीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि कलानौर निवासी अनिल की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अनिल ने भैस लेने के लिये फेसबुक पर लक्ष्मी डेयरी नाम से सर्च करने पर एक मोबाइल नम्बर आया।
उन्होने बताया कि लक्ष्मी डेयरी के माध्यम से भैस बेची जाती है जो वीडियो कॉल करके दिखाई जाती है। 80 हजार रुपये मे भैस का सोदा हुआ। 6 दिसंबर 2024 को अनिल के पास फोन आया कि 6 हजार रुपए ट्रांसफर कर दे बाकि राशि भैस मिलने के उपरांत कर दे। 7 दिसंबर 2024 को अनिल के पास 16500 रुपए और भेजने बारे कहा। अनिल ने उनके कहे अनुसार अलग-2 ट्रांसजेक्शन में कुल 85400/- रुपए ट्रांसफर कर दिए लेकिन फिर भी भैंस नहीं मिली।
मामले की जांच स.उप.नि. प्रवीण द्वारा अमल मे लाई गई। जांच के दाैरान आरोपी अरवाज पुत्र फज्जर व मुफीद पुत्र ईश्वर निवासीगण गांव गांवडी, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह में शामिल रहे दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।