कुरुक्षेत्र पुलिस ने नकली हाईड्रोपावर प्लांट में डायरेक्टर पद के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी रविन्द्र कुमार वासी संजय कालोनी रोहतक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 फरवरी 2021 को राजकुमार सैनी वासी बिशनगढ़ जिला कुरुक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके साथी कमल ने उसकी मुलाकात रविन्द्र कुमार, विकास कुमार व रवि कुमार से करवाई तथा बताया कि तीनों सुमंगल हाईड्रोपावर प्लांट में डायरेक्टर हैं। उन्होंने बताया कि शिमला के पास ये सभी एक नया प्लांट लगा रहे हैं जिसका 70 प्रतिशत बैंक लोन करेगी व 30 प्रतिशत में वह उसको प्लांट में हिस्सेदारी देकर डायरेक्टर बना देंगे। जिसके बाद वह उनकी बातों में आ गया और उनके इस प्लांट के लिए 30 लाख रुपये उनके द्वारा दिए गये खाते में जमा करवा दिए।
2 साल बीत जाने के बाद भी उन्होंने कोई प्लांट शुरू नहीं किया
6 महीने बीत जाने पर उसने रविन्द्र कुमार से पूछा कि प्लांट कब शुरू होगा तो वह कहने लगा कि उनको एनओसी नही मिली। काफी समय बीत जाने के बाद आरोपी ने कहा कि प्लांट में टाइम लगेगा वह सब मिलकर कोई और प्लांट खरीद लेते हैं जिसकी एनओसी कम्पलीट है। लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी उन्होंने कोई प्लांट शुरू नहीं किया। जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी उसको जान से मारने व झूटे केस में फंसा देने की धमकी दे रहे हैं । जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज करके जांच की गई।
4 अप्रैल को थाना कृष्णा गेट प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक पंकज कुमार व मुख्य सिपाही राकेश कुमार की टीम ने हाईड्रोपावर प्लांट में डायरेक्टर पद के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में रविन्द्र कुमार वासी संजय कालोनी रोहतक को गिरफ्तार कर लिया गया।