Sunday, February 23, 2025
Homeहरियाणाविदेश भेजने के नाम पर करीब 12 लाख रुपये की ठगी, पुलिस...

विदेश भेजने के नाम पर करीब 12 लाख रुपये की ठगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र : थाना शहर थानेसर पुलिस टीम ने ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नवीन उर्फ सिट्टू वासी जुलाना जिला जींद के रूप हुई है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 16 फरवरी 2025 को जनकराज शर्मा वासी निसंग जिला करनाल ने थाना शहर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार के साथ विदेश जाना चाहता था। इसके लिए उसने मास्को इमिग्रेशन कुरुक्षेत्र के मालिक से बात की। उन्होंने कहा कि वो उसके परिवार को 17 लाख रुपए में वर्क वीजा पर कनाडा भेज देंगे। उन्होंने कहा कि 12 लाख रुपये पहले और बाकी के पैसे बाद में देने होंगे। इसके बाद उसने आरोपियों के द्वारा दिए गए खातों में अलग-अलग किस्तों में कुल 12 लाख 50 हजार रुपए जमा करवा दिए। अब आरोपी ना तो उसे विदेश भेज रहे हैं और ना ही उसके पैसे वापस कर रहे हैं। बात करने पर उसको धमकियां देते हैं। जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज करके जांच की गई ।

थाना शहर थानेसर के अंतर्गत सेक्टर-7 चौंकी प्रभारी उप निरीक्षक कृष्ण कुमार, तेजबीर सिंह व मुख्य सिपाही दीपक कुमार की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रूपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी नवीन उर्फ़ सिट्टू वासी जुलाना जिला जींद को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से 5 हजार रुपए बरामद किए गए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular