Tuesday, January 13, 2026
Homeहरियाणाऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर व्यक्ति से पांच लाख ठगे, रुपए मांगने...

ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर व्यक्ति से पांच लाख ठगे, रुपए मांगने पर आरोपी ने दी धमकी

Yamunanagar News : ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर रादौर निवासी तिलक राज से पांच लाख 84 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप जनकपुरी दिल्ली निवासी दीपक चोपड़ा पर लगा है। फिलहाल आरोपी ऑस्ट्रेलिया में रहता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस जानकारी के अनुसार, रादौर निवासी तिलकराज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रोजगार के लिए विदेश जाना चाहता था। इस दौरान उसकी मुलाकात जनकपुरी दिल्ली निवासी दीपक चोपड़ा के साथ हुई। आरोपी ने उसे बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया में रहता है। आरोपी ने उसे बताया कि वह उसे रोजगार के लिए ऑस्ट्रेलिया का वर्क वीजा दिलवा देगा। इसके लिए आरोपी ने उसे 15 लाख रुपये का खर्च आने की बात कही। आरोपी ने उसे उसके दस्तावेज व पांच लाख 84 हजार रुपये ले लिए। बाकी पैसे वीजा लगने के बाद देने तय हुए।

आरोपी ने इसके बाद उसे विदेश नहीं भेजा। जब उसने आरोपी से बात की तो उसने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया। परेशान होकर जब उसने आरोपी से पैसे वापस मांगे तो उसने पैसे देने से मना कर दिया और दोबारा पैसे मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।

परेशान होकर उसने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधडी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

RELATED NEWS

Most Popular