Tuesday, February 11, 2025
Homeहरियाणारोहतकऑनलाइन भैंस खरीद के नाम पर ठगी, रोहतक पुलिस ने आरोपी को...

ऑनलाइन भैंस खरीद के नाम पर ठगी, रोहतक पुलिस ने आरोपी को दबोचा; 3 दिन के रिमांड पर लिया

Rohtak News : रोहतक पुलिस की टीम ने 63 हजार रुपये की ठगी की वारदात को हल करते हुए गिरोह में शामिल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पेश अदालत कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।

प्रभारी थाना कलानौर निरीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि काहनौर निवासी रानी की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रानी ने 6 जनवरी 2025 को यूटयूब पर एक भैस खरीदने की ऐड देखी। रानी ने वीडियो में दिए गए नम्बर पर भैस खरीदने के लिए सम्पर्क किया तो युवक ने अपना नाम पता मगला डेयरी राजस्थान से बताया। युवक ने रानी को भैस की कीमत 65 हजार रुपये बताई और 6 हजार रुपए एंडवास मे भेजने बारे कहा।

रानी ने उनके दिए गये स्कैनर पर 6 हजार रुपए भेज दिए। युवक ने अगले दिन रानी को फोन कर कहा कि उनके दिए गए पते पर भैंस भेज दी गई है व गाडी ड्राइवर का मोबाइल नंबर दिया। कुछ देर बाद रानी के पास फोन आया कि भैंस की कीमत के पूरे पैसे पहले देंगे तभी भैस उनके पते पर भेजी जाएगी। रानी ने उनकी बाते में आकर 57 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।

मामले की जांच मुख्य सिपाही मनोज द्वारा अमल मे लाई गई। जांच के दौरान 6 फरवरी को आरोपी प्रमेश पुत्र नंदलाल निवासी गांव अगोन नूंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने अपना बैंक खाता व अपने नाम से मोबाइल सिम गिरोह मे शामिल अन्य आरोपियों को उपलब्ध करवा रखी है। फ्रॉड की राशि आरोपी के खाते में जमा हुई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular