Friday, April 11, 2025
HomeGT एक्सक्लूसिवखाते में फर्जी मैसेज भेजकर ठगी की वारदात, रोहतक पुलिस ने आरोपी...

खाते में फर्जी मैसेज भेजकर ठगी की वारदात, रोहतक पुलिस ने आरोपी को दबोचा

रोहतक पुलिस की टीम ने खाते में 2 हजार रुपये देने का बहाना कर फर्जी 20 हजार रुपये का मैसज भेजकर 18 हज़ार रुपये की ठगी की वारदात को हल करते हुये वारदात में शामिल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपी को न्यायिक हिरासत भेजा गया है।

प्रभारी थाना सदर ने बताया कि रिठाल फौगाट निवासी जसबीर ने शिकायत दर्ज करवाई थी।  जांच में सामने आया कि  20 जून को जसबीर के पास फोन आया। युवक ने जसबीर को कहा कि उसे दो हज़ार रुपये जसबीर को देने है और वह उस युवक की बात करवाता है। युवक ने जसबीर के पास 20 हजार रुपये का मैसज भेजा। जसबीर ने ध्यान नही दिया।युवक ने कहा कि 18 हजार रुपये उसे फोन पेय पर वापस भेज दे। जसबीर ने युवक के पास 18 हजार भेज दिया। जसबीर ने 20 हजार रुपये का मैसज चैक किया तो मैसज फर्जी निकला।

पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी अरमान पुत्र शकरुला निवासी गांव बिछौरा जिला नूंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया गया है। आरोपी को 24 जून को पेश अदालत कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया। रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपी को न्यायिक हिरासत भेजा गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular