Friday, January 17, 2025
HomeबिहारASI समेत थाने के 4 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, SSP के आदेश पर हुई...

ASI समेत थाने के 4 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, SSP के आदेश पर हुई बड़ी कार्रवाई, जानें क्या है पूरा मामला

बिहार: पटना के सुल्तानगंज थाने के एएसआई (ASI) समेत 4 पुलिसकर्मियों को थाना परिसर में शराब की बोतलें रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, ये मामला तब सामने आया जब सुल्तानगंज पुलिस को एक अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली। पुलिस द्वारा तस्करों को गिरफ्तार करने बाद हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई।

इसमें पुलिसकर्मियों द्वारा शराब की बोतले छिपाने की जानकारी मिली। जांच के बाद इन चारों पुलिसकर्मियों को शराब तस्करों को सहयोग करने और जब्त बोतलों को कम दिखाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

डॉ. के रामदास, सिटी एसपी पूर्वी ने बताया कि उन्हें अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली थी। इसकी जानकारी मिलते ही सुल्तानगंज पुलिस बल द्वारा एक गाड़ी से शराब की 30 बोतले बरामदगी दिखाई गई। साथ ही तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में मालूम हुआ की छापेमारी में कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा तस्करों द्वारा उपयोग की गई गाड़ी को ड्राइवर समेत छोड़ा गया है। उन्होंने ये भी बताया की कुल 46 बोतले थे। बताया जा रहा है कि एसएसपी अवकाश कुमार के दिशा निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है। एसएसपी की इस कार्रवाई के बाद भ्रष्ट पुलिसकर्मियों में डर का माहौल है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular