हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रदेश में 125 नए स्कूल भवनों का शिलान्यास किया जाएगा। वह मंगलवार को शहीद हसन खां मेवाती राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नल्हड़ नूंह के ऑडिटोरियम में आयोजित पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17वीं किस्त हस्तांतरण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थी।
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए अनेक योजनाओं को बनाकर उन्हें क्रियान्वित किया है। कमजोर व पिछड़ा वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री नई-नई नीतियों को बनाकर उन्हें लागू कर रहे हैं। बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार ने मेवात क्षेत्र के विकास के लिए बड़ा वित्तीय सहयोग दिया है।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश भर में 125 नए स्कूल भवनों का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्कूल भवन में सोलर सिस्टम लगाना चाहिए, इससे जो पैसा बचेगा उसे शिक्षा के क्षेत्र में खर्च किया जाएगा।