Arushi Nishank Cannes: उत्तराखंड के पूर्व सीएम रह चुके डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी अरुषि निशंक ने कान्स 2025 में डेब्यू किया. उनका यह डेब्यू सुर्खियों में बना हुआ है. कान्स में अरुषि ने अपनी ड्रेस के माध्यम से ग्लैमर नहीं बल्कि वैश्विक संदेश भी दिया. अरुषि ने फैब्रिक वेस्ट से बना गाउन पहनकर कांस में एंट्री की.
Arushi Nishank Cannes: आरुषि निशंक की सस्टेनेबल ड्रेस ने पर्यावरण जागरूकता और सौंदर्य का मेल पेश किया
उत्तराखंड की आरुषि निशंक जब कान्स के रेड कॉर्पेट पर उतरी तो उन्होंने फैशन, ग्लैमर के साथ-साथ वैश्विक संदेश भी पेश किया. फैब्रिक वेस्ट से बनी उनकी सस्टेनेबल ड्रेस ने पर्यावरण जागरूकता और सौंदर्य का ऐसा मेल पेश किया जिसकी हर किसी ने तारीफ की.
सर्कुलर फैशन को बढ़ावा दिया
मशहूर कथक नृत्यांगना, अभिनेत्री, निर्माता व सामाजिक कार्यकर्ता आरुषि निशंक ने कांस फ़िल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर सर्कुलर फैशन की ड्रेस पहनकर दुनिया को संदेश दिया. उन्होंने अपने पहले रेड कार्पेट कांस वॉक करते हुए सर्कुलर फैशन को बढ़ावा दिया. अपनी कस्टम ड्रेस के जरिए एक वैश्विक पर्यावरण के प्रति जागरूक और सामाजिक न्याय संदेश दिया.
खास बनी आरुषि की ड्रेस
आरुषि की ड्रेस में जटिल हाथ से कढ़ाई की हुई थी. ड्रेस में उपयोग की जाने वाली सामग्री नैतिक रूप से सोर्स की गई थी और स्थायी रूप से उत्पादित की गई थी. यह ड्रेस शून्य-अपशिष्ट काटने की तकनीकों के साथ बनाया गया था जो पर्यावरणीय प्रभाव को कम करता है.