Saturday, July 5, 2025
Homeदेशभारत-पाक युद्ध विराम पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा

भारत-पाक युद्ध विराम पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा

Harish Rawat: भारत-पाक युद्ध विराम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर पूरी दुनिया में बहस छिड़ी हुई है. उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा, ट्रंप कुछ भी दावा करें लेकिन  इस प्रकरण में उन्होंने भारत के हितों को नुकसान पहुंचाया है. सोशल मीडिया पर एक बयान को साझा करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दो न्यूक्लियर पावर्स को परमाणु युद्ध में उलझने से बचाया. दावा किया है कि उन्होंने देशों से बातचीत की और उसके बाद युद्ध विराम हुआ. भारत लगातार यह काम कर रहा है कि पाकिस्तान से कोई भी मामला पारस्परिक बातचीत से ही सुलझ जाएगा. इसमें कोई तीसरी शक्ति की मध्यस्थता या बातचीत हमारे निर्णय का आधार नहीं बन सकता है.

Harish Rawat: पाकिस्तान को सबक सिखाना और आतंक को नष्ट करना 

हरीश रावत ने कहा कि अगर ट्रंप की बातचीत के बाद युद्ध विराम हुआ तो इसका साफ अर्थ है कि यह युद्ध उस वक्त विराम हुआ तो जब भारतीय सेना पाकिस्तान के सभी हवाई अड्डों और उसकी हवाई और समुद्री शक्ति को पूरी तरह से ध्वस्त करने की स्थिति में थी. पहलगाम आतंकी हमले के बाद जो सभी घोषित लक्ष्य थे जो पाकिस्तान को सबक सिखाना और आतंक को नष्ट करना और पीओके को भारत में मिलाना.

युद्ध विराम के बाद पाकिस्तान को बड़ी राहत 

इन तीनों उद्देश्यों को पूरा करने में हम सक्षम दिखाई दे रहे थे. इस युद्ध विराम के बाद  पाकिस्तान को बहुत बड़ी राहत मिली है. उसे जो नया समय मिला है वो इसका उपयोग वह चीन से नई सामाजिक साज सामाग्री प्राप्त करने और तुर्की से ज्यादा बेहतर तरीके के ड्रोन आदि प्राप्त करने में करेगा.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular