Sunday, September 8, 2024
Homeदेशपूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने विधानसभा चुनाव न लड़ने का किया ऐलान

पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने विधानसभा चुनाव न लड़ने का किया ऐलान

Rohtak News : भाजपा नेता रोहतक के पूर्व विधायक एवं हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर (Manish Grover) ने विधानसभा चुनाव 2024 से पहले बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा वह अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे और ना ही मेरे परिवार से कोई सदस्य चुनाव लड़ेगा। मेरा परिवार रोहतक विधानसभा के मेरे कार्यकर्ता हैं। पार्टी जिसे भी टिकट देगी, तो तन मन धन से कमल खिलाने का काम किया जाएगा। मेरी इच्छा प्रदेश में संगठन के लिए काम करने की है। संगठन जहां ड्यूटी लगाएगा, उसे पूरी ईमानदारी से निभाया जाएगा।

वहीं उन्होंने कहा कि अगर संगठन का आदेश होगा तो पूरे प्रदेश में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ चुनाव प्रचार करूंगा।

वहीं ग्रोवर ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि कहा कि रोहतक की जनता ने उन्हें 2014 में विधायक चुना था। 5 साल रोहतक के लिए हर क्षेत्र में, हर कॉलोनी में सौगात देने का काम किया था, लेकिन विधायक भारत भूषण बतरा कांग्रेस सरकार के समय बिल्कुल मौन बने रहे।

रोहतक की जनता ने जब उन्हें आशीर्वाद दिया तो अंबेडकर चौक से लेकर पुराना बस स्टैंड तक और अंबेडकर चौक से लेकर नई अनाज मंडी तक एलिवेटेड फ्लाई ओवर बनाने का काम किया। रोहतक मुख्य डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू करवाने, रोहतक से हरिद्वार के लिए सीधी ट्रेन चलाने, 90 से अधिक कॉलोनी को वैध करवाने, 90 से अधिक सार्वजनिक शौचालय बनवाने, नए पार्क बनवाने, महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में सिंथेटिक ट्रैक बनवाने, पीजीआइएमएस में ट्रॉमा सेंटर चालू करवाने, नए हॉस्टल बनवाने, आईएमटी में मेगा फूड पार्क बनवाने, विभिन्न कॉलोनी में नए कम्युनिटी सेंटर बनवाने, नई अनाज मंडी और पुरानी आईडीसी में सस्ती रसोई घर सेवा शुरू करने, रोहतक को जाम मुक्त बनाने के लिए पार्किंग बनवाने, घर-घर से कूड़ा उठवाने, रोहतक शहर को फाटक मुक्त बनवाने, जल भराव मुक्त बनाने के लिए हाउसिंग बोर्ड राहत रोड तालाब, झज्जर रोड के लिए प्रोजेक्ट बनवाने, सिविल अस्पताल में ब्लड बैंक शुरू करने, पीजीआई और सिविल अस्पताल में पार्किंग फ्री करवाने जैसे अनेक  काम किए।

वहीं उन्होंने कांग्रेस के स्थानीय कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा को चुनौती देते हैं कि वे कांग्रेस सरकार के कार्यकाल और अब पांच साल में क्या काम करवाएं, जनता को अपना हिसाब किताब देना चाहिए।

ये भी देंखे

संगठन मेरे लिए सर्वोपरि

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि सत्ता के लोभ में आकर नेता पार्टियां बदल लेते हैं, लेकिन उन्होंने ताउम्र भाजपा को दी। अंतिम सांस तक संगठन के लिए काम करता रहूंगा। मेरे लिए संगठन सदैव सर्वोपरि रहा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular