Saturday, February 22, 2025
Homeखेल जगत'इस बार मैं पाकिस्तान को जिताना चाहता हूं' पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने...

‘इस बार मैं पाकिस्तान को जिताना चाहता हूं’ पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ये कह कर सबको कर दिया हैरान

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्‍तान की महाभिड़ंत से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन ने बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि 23 फरवरी को होने वाले हाईवोल्‍टेज मुकाबले को भारत नहीं, बल्कि पाकिस्‍तान जीते।

शायद उनका ये बयान भारतीय टीम के फैंस को तीर की तरह चुभ सकता है, लेकिन उन्‍होंने इसके पीछे तर्क देकर बताया है कि वह ऐसा क्‍यों चाहते हैं। आखिर उन्‍होंने ऐसा क्‍यों कहा, आइये जानते हैं।

‘पाकिस्तान जीता तो टूर्नामेंट होगा मजेदार’

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन ने टूर्नामेंट के रोमांच को बढ़ाए रखने के लिए कहा है कि भारत के खिलाफ मैच में वह पाकिस्तान को जीतते हुए देखना चाहते हैं। अतुल वासन ने कहा कि वो चाहते हैं कि रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के खिलाफ होने वाले रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान जीत जाए।

वासन का कहना है कि ”हमेशा से ही क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतजार रहता है। इन दोनों टीमों को अब सिर्फ आईसीसी इवेंट्स में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए देखा जाता है। इसलिए 23 फरवरी को पाकिस्तान जीत जाएगा तो टूर्नामेंट और ज्यादा मजेदार हो जाएगा। अगर आप पाकिस्तान को जीतने नहीं देंगे तो क्या करेंगे। बराबरी की लड़ाई होनी चाहिए।”

अतुल वासन ने गौतम गंभीर पर साधा निशाना

इस दौरान वासन ने भारत के हेड कोच गौतम गंभीर की आलोचना की कि उन्होंने प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया, वासन ने तर्क दिया कि पंत की मौजूदगी केएल राहुल से ज्यादा विरोधी टीम को डराएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular